पाकिस्तान और भारत के बीच रविवार को रोमांचक फाइनल खेला गया. भारत ने लीग चरण और सुपर 4 के बाद की कहानी को दोहराते हुए इस टूर्नामेंट में तीसरी बार लगातार पाकिस्तानी टीम को मात दी. इसी के साथ भारत में नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. पिछले 41 साल में ये भारत पाकिस्तान के बीच एशिया कप का पहला फाइनल था.
पाकिस्तानी टीम की बात करें तो वो भारत के साथ पहले मैच से ही जेंटलमेन गेम कहे जाने वाले क्रिकेट को गंदी राजनीति की ओर धकेलने के मकसद से टूर्नामेंट में उतरी थी. भारत के एशिया कप का फाइनल जीतने के बाद जो हुआ उसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी.
__________________
Page 1 of 1 sorted by
fieldengineer -> field engineer -> IND vs PAK: पाकिस्तान ने नकवी के साथ मिलकर पूरे टूर्नामेंट में की ओछी राजनाति