बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की पुण्यतिथि 7 जुलाई को मनाई जा रही है. असली नाम यूसुफ खान था और उन्होंने 1944 में 'ज्वार भाटा' से डेब्यू किया. निर्माता देविका रानी के सुझाव पर उन्होंने अपना नाम बदला और 'दिलीप कुमार' बनकर दर्शकों के दिलों में बस गए.