बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्य के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम में बड़ा बदलाव करते हुए घोषणा की है कि अब इस योजना के तहत मिलने वाले शिक्षा ऋण Education Loan पर किसी भी छात्र को ब्याज नहीं देना होगा. यानी अब सभी छात्र-छात्राओं को पूरी तरह ब्याज-मुक्त लोन मिलेगा. यह कदम विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले उठाया गया है और इससे हजारों छात्रों को राहत मिलने की उम्मीद है.