"हम चुम्मा लते हैं, आज इसको कल उसको," यह विवादित बयान देकर गोपाल मंडल चर्चा में आ गए हैं। उनका यह वक्तव्य एक वायरल वीडियो के बाद सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। मंडल के इस बयान ने लोगों के बीच बहस छेड़ दी है, जहां कुछ लोग इसे हल्के में ले रहे हैं, वहीं कई लोग इसे अनुचित और आपत्तिजनक मान रहे हैं। इस विवाद के बाद गोपाल मंडल की टिप्पणियों पर सवाल उठ रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है।
__________________
Page 1 of 1 sorted by
fieldengineer -> field engineer -> हम चुम्मा लेते हैं, आज इसको कल उसको. वीडियो वायरल होने के बाद गोपाल मंडल ने दिया विवादित बयान